![]() |
![]() |
एफटीआर पंजीकरण के लिए नियम व शर्तों
1. WR के लिए प्रायोगिक: एफटीआर की आँनलाइन बुकिंग अभी प्रायोगिक आधार पर है और केवल दक्षिण रेलवे के स्टेशनों से प्रारंभ होने वाली यात्रा के लिए वर्तमान में बुकिंग की अनुमति दी गई है ।
2. बुकिंग की अवधि: एफटीआर पंजीकरण यात्रा की तारीख से अधिकतम छ महीनों पहले और न्यूनतम 30 दिन पहले किया जा सकता है ।
3. भुगतान प्राप्ति: पार्टी बुकिंग का प्रकार, कोच की यात्रा का विवरण और मार्ग उपलब्ध कराएगी । आवेदन जमा होने के बाद, पार्टी को भुगतान के लिए पंजीकरण राशि और संदर्भ संख्या दी जाएगी । एफटीआर संख्या प्राप्त करने के लिए पार्टी दी गई संदर्भ संख्या पर पंजीकरण राशि का भुगतान करेगी । पंजीकरण की राशि छ दिनों के भीतर मिल जानी चाहिए (इस समयावधि में एफटीआर के लिए किए गए आवेदन का दिन भी शामिल है) । छ दिन के बाद एफटीआर की संदर्भ संख्या को निरस्त कर दिया जाएगा और पार्टी को कोच/ट्रेन बुक करने के लिए उपुर्यक्त प्रकिया को दोबारा पूरा करना होगा ।
4. धनवापिसी की प्रकिया: टिकट रद्द होने की स्थिति में चाहे वह पार्टी ने रद्द की या रेलवे ने, धनवापिसी की प्रकिया संबंधित रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीएम) द्वारा वर्तमान मेन्युअल नियमों के अनुसार पूरी होगी ।
5. स्वीकृत कोच की संख्या:
कोच बुकिंग: एक दौरा कार्यक्रम में एक ट्रेन में एफटीआर के जरिए पार्टी अधिकतम 10 कोच बुक करा सकती है ।
ट्रेन बुकिंग: पार्टी एफटीआर में अधिकतम 24 कोच बुक कर सकती है साथ ही इस ट्रेन में 2 एसएलआर कोच शामिल करना अनिवार्य है ।
6. पंजीकरण राशि :
कोच बुकिंग: यात्रा की समयावधि के 7 दिनों तक कोच की बुकिंग के लिए पंजीकरण राशि प्रति कोच 50,000/- रूपए होगी । यात्रा की समयावधि के 7 दिनों के बाद भुगतान के लिए प्रति कोच/प्रति दिन के हिसाब से अतिरिक्त 10,000/- रूपए पंजीकरण राशि में जोड़ दिए जाएंगे।
ट्रेन बुकिंग: यात्रा की समयावधि के 7 दिनों तक एक ट्रेन में न्यूनतम 18 कोच की बुकिंग के लिए(जिसमें कम से कम 2 एसएलआर कोच शामिल होंगे) पंजीकरण राशि 9,00,000/-रूपए होगी । यात्री कोच 18 से ज्यादा होगे तो पंजीकरण राशि में अतिरिक्त 50,000/- रूपए प्रति कोच जोड़ दिया जाएगा । 7 दिन से ज्यादा के दौरे के लिए पंजीकरण राशि में अतिरिक्त 10,000/- रूपए प्रति कोच/प्रति दिन के हिसाब से जोड़ दिए जाएंगे ।
ऐसी ट्रेन में बुकिंग के लिए जिसमें 18 कोच से कम हैं तो भी पंजीकरण राशि 18 कोच के लिए ही ली जाएगी ।
ऐसी ट्रेन में बुकिंग के लिए जिसमें 18 कोच से कम हैं तो भी पंजीकरण राशि 18 कोच के लिए ही ली जाएगी ।
7. कोच/ट्रेन का पंजीकरण हो जाना कोच/ट्रेन के आवंटन की गांरटी नहीं है । यह कोच की उपलब्धता और परिचालन की संभावना के अधीन होगा ।
एफटीआर पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करे